ज्वैलर्स की दुकान को चोरों ने फिर बनाया निशाना

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, शटर उखाड़ दुकान से ले गए आलमारी

मौ फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के छिपीयो के मोहल्ले मे स्तिथ बालाजी ज्वैलर्स की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया और काउंटर में रखे सामान व आलमारी लेकर फरार हुए।

सर्वेश कुमार उर्फ काना सोनी ने बताया की शुक्रवार की देर रात्रि 2 बजे बाद ज्वैलर्स की दुकान पर एक कैम्पस गाड़ी लेकर 7 जने आए और अज्ञात चोरों द्वारा किसी लोहे की वस्तु से शटर उखाड़ कर अंदर रखे काउंटर से सामान व आलमारी चुरा कर ले गए। आसपास के लोगों ने शटर की तेज आवाज से उठकर बाहर आकर शोर किया तो चोर चोर की आवाज सुनकर मौके से फरार हो गए।जिसमे करीब 30 से 40 हजार रूपए का सामान चुरा ले गए।

व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर व पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी सहित मंडल ने नाराजगी जताते हुए  कहा की दो माह में एक ही दुकान में दूसरी बार चोरी होने व पहले चोरी की वारदात का खुलासा नही होने से नाराजगी जताई है।

उन्होंने कड़े शब्दो में निंदा करते हुए पांच दिवस में ही चोरी का खुलासा करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि चोरी का खुलासा नही किया गया तो व्यापार मंडल की ओर से बाजार बंद कर धरना दिया जाएगा। 

मामले को लेकर व्यापार मंडल व स्वर्णकार समाज ने थाने में उपस्थित होकर थानाप्रभारी को चोरी की वारदात का खुलासा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान घटना के बाद देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान सूचना पाकर घटना स्थल पर थाना पुलिस के एएसआई बलवान सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और चोरी हुई दुकान का मोका निरीक्षण किया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दुकान को देखा तो कई समान बिखरे व कई समान नही थे। 

पुलिस ने शनिवार की सुबह ही डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर दुकान से सबूत इकट्ठे किए।

इससे पूर्व में 13 सितम्बर को  दुकान से चोरी हुआ सामान, गल्ले में नगद रखे 6 हजार रुपए व 5 किलो चांदी, 2 से 3 ग्राम सोना, कैमरा डीवीआर सहित गल्ले से सोने की 3 पत्ते लॉन्ग व नगदी चुरा कर ले गए। इस दौरान पुलिस ने दुकान के आस पास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले गए। मामले में दो कि कोर्ट की टीम जांच शुरू कर दी है।