सुरक्षित रहते हुए उभोक्ताओ को राहत पहुचाए : मिश्रा
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत की अध्यक्षता में "विद्युत कर्मचारी ट्रेनिंग कार्यक्रम" का आयोजन किया गया इसमें विद्युत कर्मचारियों को नियमानुसार सावधानी पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
कर्मचारियों ने शपथ ली कि कोई भी विद्युत कार्य करने से पूर्व में व्यक्तिगत रूप से संबंधित 33/11 केवी उप केंद्र पर पहुंचकर संबंधित फीडर का शटडाउन पीटीडब्ल्यू बुक के माध्यम से लेकर तथा कार्य करने के स्थान पर अर्थिंग करने के पश्चात ही लाइन पर कार्य करूंगा और कार्य पूर्ण होने के पश्चात आवश्यक अर्थिंग हटाकर मैं व्यक्तिगत रूप से संबंधित 33 / 11 केवी उपकेंद्र पर उपस्थित होकर पीटीवी बुक के माध्यम से ही संबंधित फीडर का शटडाउन क्लियर करवाऊंगा।
साथ ही में यह भी शपथ लेता हूं कि मैं लाइन संबंधित कार्य और मीटर रीडिंग के लिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का सहयोग नहीं लूंगा तथा कार्य के दौरान में निगम द्वारा निर्धारित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करूंगा तथा बिना शटडाउन लिए लाइन पर किसी भी हाल में कार्य नहीं करूंगा भविष्य में अगर उपरोक्त वर्णित शपथ का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता हूं अथवा ऐसा किया जाना सिद्ध होता है तो निगम द्वारा मेरे विरुद्ध की जाने वाली कठोर अनुशासन आत्मक कार्यवाही के लिए मैं स्वयं जिम्मेदार रहूंगा।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता मुकेश कुमार नटवाड़िया, हेमपाल पोसवाल, प्रकाश मोहनपुरिया मोहनलाल जाट, अमित कुमार मिठारवाल महावीर प्रसाद चेतन कुमार सेन दिनेश कुमार बिजारणिया, नरेंद्र कुमार योगी, रोहिताश बुनकर, सुरेश कुमार बुनकर, गणेश राम रेगर, ओम प्रकाश रमेश चंद रूंडला पप्पू राम गुर्जर, रामावतार यादव, करमचंद रेगर, रमेश चंद गुर्जर, राकेश कुमार जाट, सुभाष चंद्र गुर्जर, रामकरण यादव नाथूराम गुर्जर लक्ष्मी नारायण मौर्य शिव प्रकाश बुनकर अविनाश सैनी रोहिताश सैनी सतपाल सिंह गुर्जर महेश कुमावत प्रवीण रणवा मोहनलाल जाट गोपाल लाल जाट नरेंद्र कुमार यादव शिवपाल सैनी हंसराज यादव रोहिताश सैनी मेवाराम गुर्जर मुकेश कुमार स्वामी प्रहलाद राय संदीप कुमावत अनुज शर्मा पूरणमल कुमावत संतोष कुमार मेहरा संजय कुमार प्रकाश सैनी नानग राम गिरधारी लाल यादव केसर लाल आदि उपस्तिथ थे।