नुक्कड़ नाटक से दूनी व आँवा में मतदाताओं को किया जागरूक

विद्यालय स्टाफ ने पीले चावल बांटकर दिया मतदान का निमंत्रण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

दूनी/टोंक। तहसील क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार देवली उनियारा  विधानसभा के स्वीप कार्यक्रम प्रभारी तहसीलदार राम सिंह मीणा के निर्देशन में आवा और दूनी में मतदाताओं को रिझाने हेतु प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार को दूनी बस स्टैंड सहित आवा लुहारियो का चौक तथा बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु डिजिटल शिक्षिका ललित पारीक के निर्देशन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा ढाणी के 6 बच्चों ने शानदार नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नाटक की प्रस्तुति देखकर चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि नाटक के साथ-साथ भू अभिलेख निरीक्षक युगल किशोर पारीक ने मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी इससे पूर्व दूनी विद्यालय में सभी स्टाफ के लोगों ने मिलकर विद्यालय के बाहर तथा चौराहे पर मतदाताओं को पीले चावल भेंट कर आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर दूनी स्वीप कार्यक्रम प्रभारी शांतिलाल शर्मा, प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार, आवा प्रधानाचार्य पंकज कुमार विजय, बालिका स्कूल के प्रभारी अंशुल शर्मा, चुनाव सुपरवाइजर राजेश कुमार, शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट लादू लाल मीणा सभी बीएलओ तथा तहसील के कर्मचारी उपस्थित थे।