सांड के कान में से दर्जनों कीड़े निकाल कर उपचार किया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां छोटा बाजार स्थित इमाम चौक पर कई दिनों से बीमार चल रहे सांड का यहां के जागरूक युवाओं की टीम ने पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार करवाया। जनसेवक टीकमचंद कुमावत ने बताया कि सांड को पकड़ने के लिए युवाओं को भारी मशक्कत करनी पड़ी, सांड बिदक कर कहीं भाग न जाए इसलिए एक रास्ते को आवाजाही पूरी तरह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद कर दी गई। इसके बाद पशु चिकित्सक सोनू चौधरी को बुलाया गया। उसके कान के पास गहरा घाव था जिसे पहले दवा का छिड़काव कर साफ किया गया। 

इलाज के दौरान कान के पास से दर्जनों कीड़े निकाले गए, इन कीड़ों की वजह से सांड परेशान रहता था, इस कारण कुछ दिनों से वह बीमार भी हो गया था। इस पुनीत कार्य में शामिल मनीष सैनी, श्याम कुमावत, सुरेंद्र कुमावत, हार्दिक नामा, देवेंद्र, आर्यन, सलीम लोहार, रुस्तम खां चाईनाण की ओर से कोरोना काल के दौरान भी लोगों को अनेक प्रकार से मदद पहुंचाई गई थी।