मतदान जागरूकता रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन
सुनील जैन की रिपोर्ट 

ww.daylife.page 

जयपुर। सी-स्कीम स्थित श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सी. सै. स्कूल में  दीपोत्सव पर मतदान जागरूकता रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने दीपक डेकोरेट व ग्रीटिंग कार्ड एवं रंगोली बनाकर अपने हर्ष व उल्लास को प्रकट किया छात्राओं ने मतदान जागरूता के लिए रंगोली बनाई गयी और सभी नागरिको को मताधिकार दिवस पर मत देने हेतु प्रेरित किया। 

प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार वाजा ने संदेश दिया की सभी अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से उपयोग करे और शपथ भी दिलायी गयी और कहा की दीपावली के अवसर पर आशावादी बनकर, प्रकाश की ओर बढे कर जीवन में सफलता प्राप्त करने और विद्यार्थियों को चाईनीज पटाखों का प्रयोग नहीं करने एवं पॉल्यूशन फ्री दीपावली मनाने का संदेश दिया। जिससे प्राणियों के प्रति होने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकें। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के प्रमुख भरतभाई शाह, मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल, कोषाध्यक्ष  अल्पेशभाई पटेल, श्रीगुजराती समाज के मानद् मंत्री कान्तीभाई पटेल एवं गणमान्य सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।