सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया

इकोलोजोजिकल जोन में निजी व्यक्ति ने कर रखा था कब्जा 

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सतर्कता दस्ते ने आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर  किलनगढ़ इकोलोजिकल जोन में स्थित चारागाह की 3 बीधा सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्रवाई को अन्जाम दिया।

आयुक्त शेखावत ने बताया कि सतर्कता शाखा के उपायुक्त एसके मेहरानिया को जरिये मुखबिर अवैध अतिक्रमण की सूचनाएं एवं फोटो प्राप्त हुई थी। शेखावत ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित सीआरपीएफ की  मानबाग चौकी के पास एक निजी व्यक्ति ने हैरिटेज निगम की उक्त सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर पॉंच-पॉंच फीट की दीवारें बना ली थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही उन्होंने उपायुक्त सर्तकता एसके मेहरानियों को एक दल भेज कर उक्त निर्माण को रोक कर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिये। उपायुक्त सतर्कता एसके मेहरानिया ने बताया कि आयुक्त शेखावत के निर्देश पर  सर्तकता शाखा ने मय पुलिस जाप्ता के मानबाग क्षेत्र में लगभग 3 बीघा सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के जरिये ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर हटाया व मौके पर बिल्डिंग मैटेरियल के 2 ट्रैक्टर सामान भी जब्त किया।

आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध हैरिटेज निगम पूरी सजगता से कार्य कर रहा है जिससे जयपुर शहर को अवैध व अनावश्यक अतिक्रमण से जल्द से जल्द मुक्त किया जा सकें।