सौरभ सोनी ने विद्यालय का नाम रोशन किया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत नूतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओम कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर वार्ड नंबर 14 हेरीटेज जयपुर में आओ ज्ञान बढ़ाओ जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में विद्यालय की कक्षा 6 से नवी तक 125 छात्र छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसी उत्साह को देखते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ लकी ड्रा द्वारा बच्चों के नाम की पर्ची निकालकर किया। 

हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला सूचना मंत्री सुनील जैन ने हास्य कॉमेडी के माध्यम से राजस्थान जयपुर पर्यटन स्थल के बारे में रोचक तरीके से प्रश्न पूछे जिसमें पूरे 10 प्रश्न का सही जवाब देने पर सौरभ सोनी कक्षा नवी हिंदी मीडियम को विद्यालय डायरेक्टर रमेश कुमार सैनी ने गोल्ड मेडल व सीनरीज देकर सम्मानित किया। 

प्रिंसिपल नूतन सैनी अपने उद्बोधन में कहा कि जीके की तैयारी शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले न्यूज पेपर पढ़ना चाहिए। आपको पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए जीके के सवालों का सॉल्व करना चाहिए। इसके अलावा हमें जनरल नॉलेज के विषय में गहराई से समझने की कोशिश करनी चाहिए। जनरल नॉलेज जो आपके एग्जाम में अच्छे अंकल लाने में मदद करता है। इस मौके पर सोनू बाड़ोलिया ने प्रधानाचार्य का गजानंद सोनी को दुपट्टा पहन कर सम्मानित किया।