जयपुर। भट्टा बस्ती कब्रिस्तान सफाई अभियान कें तहत रविवार को सोशल वर्कर भट्टा बस्ती क़ब्रिस्तान में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक नियमित साफ सफाई करते हैं।
इस नेक काम मे हिस्सा लेने के लिए कम उम्र के बच्चे भी सवाबे दारेन हासिल करने के लिए शरीक होते हैं, जो अपने लायक जो भी सफाई का काम होता है उसको अंजाम देते हैं। भट्टा बस्ती कब्रिस्तान में ये युवा एक दूसरे से टाइम मिलाकर रविवार को यहाँ श्रमदान करने आते हैं। साफ सफाई करते वक़्त टूटे-फूटे घर (कब्र) की मरम्मत करना, झाड़ियों, पेड़ पौधों की टहनियों या अन्य प्रकार की गन्दगी हो उसको सभी लोग आपस में मिल जुलकर सफाई, कटाई, छंटाई का काम करते हैं। यह जानकारी देते हुए मोहम्मद ज़ाहिर ने बताया कि हम लोगों ने काफी दिनों से इस काम की शुरुआत की, देखते ही देखते काफी लोग जुड़ते चले गए और सफाई का काम सभी लोग मिलकर करते हैं। ताकि कब्रिस्तान को पाक साफ रखा जा सके।