हम दिल की बात करते हैं और वे मन की बात : डोटासरा
www.daylife.page
सांभरझील। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ हरि सिंह के पुत्र विद्याधर सिंह चौधरी ने दूसरी दफा विधायक पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सांभर के कार्यालय में शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी ने देवयानी सरोवर स्थित प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। मेला ग्राउंड पर नामांकन सभा के लिए आयोजकों की ओर से अच्छा खासा प्रबंध किया गया। क्षेत्र के लोगों को जब यह मालूम हुआ की नामांकन सभा में हेलीकॉप्टर के जरिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश चुनाव प्रभारी सुखजिंदर सिंह, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित दिग्गज नेता पहुंच रहे तो हजारों कार्यकर्ताओं का जोश परवान चढ़ने लगा। शाम 4 बजे के बाद जैसे हेलीकॉप्टर उतरा तो राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, हमारा नेता कैसा हो विद्याधर चौधरी जैसा हो के नारों से सभा स्थल गूंज उठा।
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने विगत 5 साल में जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचा कर कल्याणकारी काम किया है। हम काम भी करते हैं, दिल की बात भी करते हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी केवल मन की बात करते हैं। मन का कोई भरोसा नहीं कब डगमगा जाए, इसलिए आप मन की बात पर मत जाओ। आप इस बार फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से हमारे बड़े भाई विद्याधर चौधरी को भारी मतों से जीत दिलवा कर विधानसभा पहुंचाएं आप जिला मांगोगे जिला मिलेगा।
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरिया ने कहा कि आप इस बार दमदार नेता को विधानसभा भेजो। हम विश्वास दिलाते हैं एक बार आजमा कर देख लो फुलेरा विधानसभा क्षेत्र का आपको चहुंमुखी विकास आने वाले कुछ सालों में ही देखने को मिलेगा।भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 15 साल से क्षेत्र की जनता विकास को तरस रही है जो खुद की सहायता नहीं कर सकते वह दूसरों की क्या सहायता करेंगे। सभा को प्रदेश चुनाव प्रभारी सुखजिंदर सिंह सहित अनेक पदाधिकारी ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर जी को जिताने की अपील की।