आवारा मवेशियों से दुकानदारों व ग्राहकों को हुई परेशानी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। स्थानीय गोला बाजार में छोटी दीपावली पर मिठाई व अन्य सामानों की खरीदारी करने आए लोगों को खुले तौर पर भ्रमण करते आवारा मवेशियों की वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ी। दुकानदारों को ऐसी स्थिति में अपने सामान की सुरक्षा करने के लिए सांडों पर ध्यान केंद्रित रखना पड़ा, वहीं ग्राहक भी सामान लेते समय इन आवारा पशुओं से अपने आप को बचाते नजर आए। 

ऐसा ही नजारा यहां के अनेक बाजार में भी पाया गया। इस संबंध में यहां के नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र जोपट,  पार्षद पति सत्यनारायण स्वामी, पार्षद गौतम सिंघानिया, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी विष्णु कुमार सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल आदि की ओर से इन आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए कई दफा पालिका प्रशासन को भी अवगत करवाया गया था लेकिन त्योहारों के आने के बाद भी पालिका प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सका। यहां के लोगों का कहना है कि यह तो पालिका का नकारापन ही है, यहां के लोगों ने कांग्रेस शासित इस बोर्ड के खिलाफ भी अच्छी खासी नाराजगी व्यक्त की हैं क्योंकि ना तो सफाई व्यवस्था सुचारू है और न ही आवारा पशुओं पर कोई लगाम लगाई जा रही है।