शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 74.48 प्रतिशत मतदान हुआ

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। प्रशासन कि कड़ी चौकसी व पेनी निगाहों के बीच में किसी भी प्रकार कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 74.48 प्रतिशत मतदान हुआ है वही मनोहरपुर में 15 बूथों पर 81.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

मतदान दिवस कि झलकियां

ग्रामीण लोग आपस में बात करते हुए दिखाई दिए कि "जंया ही मैं बटन न दबायों वंया ही बती जुप गी और म्हारो वोट सही जगहा पर पड़ ग्यो। 

इधर कुछ लोग मतदाताओ को भर्मित करते हुए दिखाई दिए कि फला नंबर को मत दबाना करंट आ रहा है इस पर भोले भाले मतदाताओं ने डरते-डरते मतदान किया। 

सुबह 7 बजे ही मतदान केंद्रों पर भीड़ जमा हो गईं थी महिला व पुरुष सज संवरकर मतदान केंद्रों पर आए और मतदान किए। 

इधर ग्रामीण महिलाए ट्रेक्टर ट्रॉली जीप बोलेरो आदि वाहनों में गीत गाती हुई आई व मतदान किया। 

इधर प्रत्याशी सुबह उठते ही अपने अपने इष्ट देवता को राजी किया व  अपने घर के बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर अपने बूथ पर प्रथम मतदान किया। 

शाम को सभी कार्यकर्त्ता अपने-अपने चुनावी कार्यालयों में जाकर अपने-अपने समीकरणो के जरिए अपनी-अपनी जीत व एक दूसरे के हारने के दावे कर रहे थे। 

लोगों में ये भी चर्चा होरही थी कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव व निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल के ही कांटे कि टक्कर है। 

आबिद खान रंगरेज़, मोहसिन खान, बूंदु लोहार, अनवर लोहार आदि ने बताया कि मतदाता अपना मतदान करके सेल्फी ले रहे थे, वहीं सामूहिक फोटो भी खींचवा रहे थे और इसके बाद में अपने मिलने वालों को फोटो को व्हाट्सअप करके उनको भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे।