हैरिटेज निगम के स्वास्थ्य दस्ते ने 20,600 कैरिंग चार्ज वसूला

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की स्वास्थ्य शाखा ने गुरूवार को आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर व उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद के निर्देशन में पाॅलिथीन के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जिससे जयपुर शहर में पाॅलिथीन के निरंतर बढते हुए उपयोग को कम किया जा सकें।

आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की स्वास्थ्य दस्ते ने गुरूवार को जयपुर शहर में पाॅलिथीन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए व्यापारियों से 20,600 कैरिंग चार्ज वसूल किया व मौके पर व्यापारियों से 20 किलो 100 ग्राम पाॅलिथीन जब्ती की भी कार्रवाई की गई व भविष्य में पाॅलिथीन नहीं रखे जाने के लिए सूचित भी किया गया।  

आयुक्त शेखावत ने बताया की पाॅलिथीन से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है साथ ही इससे हमारे स्वास्थ्य को भी  कई प्रकार की हानियाँ होती है इसलिए इसका उपयोग करने से बचें व जितना हो सकें कपड़े व जूट के थैलों का उपयोग अधिक से अधिक मात्रा में करें।