जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विषय पर आधारित दो दिवसीय स्काउट व गाइड कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छठी व सातवीं के 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना रहा जिससे विद्यार्थी स्वाबलंबी हो आत्मविश्वास से परिपूर्ण, नेतृत्व गुणों का विकास कर सके। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यार्थियों के पाँच समूहों का निर्माण किया गया। 14 अक्टूबर को प्राचार्या श्रीमती अजयश्री शर्मा के निर्देशन में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।
सर्वप्रथम टैंट निर्माण कर कक्ष सज्जा की गई तत्पश्चात रंगोली, चार्ट, सलाद व सैंडविच निर्माण की गतिविधियाँ करवाई गईं जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मकता का परिचय दिया। शारीरिक खेल, प्रभात फेरी व भ्रमण में विद्यार्थियों का जोश दर्शनीय था।
‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विषय पर भाषण व कविता वाचन प्रतियोगिताएँ की गईं जिसमें वक्ताओं ने अपने विचारों व ओजस्वी वाणी से सभी को प्रभावित किया। रात्रिकालीन शिविर में विद्यार्थियों की नृत्य, संगीत व अभिनय कला ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया।
सर्व धर्म प्रार्थना के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया तथा सभी स्काउट व गाइड ने नियम पालन व कर्तव्य निष्ठा का वचन लिया। अंत में प्राचार्या अजयश्री शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयास, स्वाबलंबन व अनुशासन की प्रशंसा की तथा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।