www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल इंग्लिश मीडियम दबाव खाना सूरजपोल जयपुर राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान क्विज जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मंजू यादव ने पहले प्रतियोगिता का लकी ड्रॉ द्वारा पर्ची पर नाम से निकलकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से उनका मनोरंजन करके बड़े रोचक तरीके से जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर पुरस्कार देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि करण के बिना जिंदगी नीरज है मानव का प्रियस ही कर्म है और कर्म ही का असली धर्म है।