गहलोत सरकार को फिर से लाना है ताकि विकास की गंगा बहती रहे : तिवाड़ी

सद्दीक अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। दशहरा मैदान, पुराना विद्याधर नगर में वार्ड नंबर 22, सम्पूर्ण सेक्टर-8 में विकास की बौछार कार्यक्रम के तहत जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष आर.आर.तिवाडी, कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं विद्याधर नगर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, पापड़वाले हनुमान मंदिर के गुरु महाराज राम सेवक दास, वार्ड 22 के पार्षद प्रदीप तिवाड़ी, कांग्रेस के विद्याधर नगर मंडल अध्यक्ष नाथूराम गुर्जर, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन अग्रवाल, मनोज सैन, सरदार जतिन सिंह, अनेक कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं समस्तवासियों को मौजूदगी में अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया गया। 

समारोह में जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर.तिवाडी ने पार्टी द्वारा जारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का जिक्र करते हुए स्थानीय विधायक को जीताने की भी अपील की। साथ ही उन्होंने पार्षद प्रदीप तिवाड़ी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा गहलोत सरकार को फिर से लाना है ताकि प्रदेश में विकास की गंगा बहती रहे। विद्याधर नगर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने उपस्थित लोगों से मतदान के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की और कहा कि मैं हारा हुआ विधायक होकर भी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार एवं सम्बंधित विभागों से पैसा लाकर आपके क्षेत्र में लगा रहा हूँ जो की आप सभी को नज़र आ रहा है। भविष्य में भी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र को चमन करने का विचार रखता हूँ। 

इस अवसर पर वार्ड पार्षद तिवाड़ी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एवं अपने संघर्ष भरे वक़्त का जिक्र करते हुए कहा कि मैं यहाँ के विकास के लिए सरकार एवं विभागों के चक्कर लगा लगा कर यहां की योजनाओं को पास कराकर लाता हूँ ताकि मेरे वार्डवासियों के वादों पर मैं खरा उतर सकूँ और यह विकास प्रक्रिया अब रुकेगी नहीं।      

इस अवसर पर निम्नलिखित कार्य वार्ड नंबर 22 में किए गए : ए व बी ब्लॉक पुराना विद्याधर नगर सीवरेज का लोकार्पण, ए व बी ब्लॉक में सीमेंटेड रोड, संपूर्ण सेक्टर 8 की सड़कों का डामरीकरण, अपोलो चौराहा, गौतम गार्डन से पापड़ के हनुमान मंदिर तक सड़कों का डामरीकरण, चार हाईमास्क लाइटों का शिलान्यास भी किया गया।