टोंक लिटरेचर फेस्टिवल प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न

एपीआरआई निदेशक मुजीब अता आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में टोंक लिटरेचर फेस्टिवल प्रबन्ध समिति की बैठक निदेशक मुजीब अता आजाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में फेस्टिवल के आयोजन से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। नव नियुक्त निदेशक आजाद का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर रमेश कुमार चौधरी, देवेन्द्र जोशी, सैयद आबिद शाह, गोरधन हिरोनी, रियाज राना, सैयद शाहीन अफरोज, शब्बीर नागौरी, ममता जाट मंजुला, शिमला शर्मा शुभ्रा, सुरेश बुंदेल आदि मौजूद रहे।