सुरक्षित रहते हुए सावधानी पूर्वक कार्य को अंजाम दे : मिश्रा

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा ने कहा की सुरक्षित रहते हुए सावधानीपूर्वक कार्य को अंजाम देवे यह शब्द मिश्रा ने उपस्तिथ कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहे। 

उन्होंने कहा कि पूरे मनोयोग के साथ में सतर्क रहते हुए नियमानुसार कार्य करेंगे तो अचानक होने वाले हादसों से बच सकते हैं। उल्लेखनीय हैं कि प्रबंध निदेशक जयपुर डिस्कॉम जयपुर द्वारा स्वीकृत ट्रेनिंग प्रोग्राम 23 की अनुपालन में उपखण्ड सहायक अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर में  तकनीकी कर्मचारियों हेतू सेफ़्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमे सहायक अभियंता व अनुभवी तकनीकी कर्मचारियों द्वारा लेक्चर दिया गया व कार्य करने हेतू की जाने वाली सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। 

इस अवसर पर मनोहरपुर कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत व उनके स्टाफ कर्मचारी नेता मुकेश चोधरी मोहन चोधरी,हेमपाल पोसवाल, राकेश कुमार, रामावतार यादव, सुदामा प्रजापति, गणेश कुमार, कर्मचंद,मनोज कुमार,सुभाष गुर्जर, पप्पू राम गुर्जर,चंदवाजी के स्टाफ में प्रकाश मोहनपुरिया प्रकाश, नरेंद्र यादवसैनी आदि उपस्थित था और खोरा लाड़खानी के स्टाफ में नरेंद्र कुमार योगी, नाथू राम गुर्जर, शिव प्रकाश आदि उपस्थित थे।