पाराशर स्कूल में रंगोली बनाकर मतदान करें का दिया संदेश

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। पाराशर चिल्ड्रन पैराडाइस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्लॉट नंबर 17 पार्क व्यू कॉलोनी एनबीसी स्टाफ के पीछे खातीपुरा रोड जयपुर में छात्राओं की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत छात्राओं ने स्कूल परिसर में रंगोली बनाकर लोगों को मतदान प्रति जागरूक किया। 

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए समाजसेवी सुनील जैन ने कहा कि जितना ज्यादा मतदान होगा हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है हर युवा मतदाता मतदान के प्रति जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करें विद्यालय निदेशक रामलाल पाराशर ने छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई।