बार एसोसिएशन के पूर्व सैक्रेट्री के निधन से वकीलों में शोक

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नरेंद्र कुमार शर्मा का लंबी बीमारी के बाद जयपुर में इंतकाल हो गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। शर्मा के आकस्मिक निधन पर सांभर बार संगठन के अध्यक्ष हेमराज कुमावत सचिव निशांत शर्मा ने शर्मा के निधन को वकील समुदाय के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है। दिवंगत शर्मा सांभर कोर्ट में 40 साल से अधिक समय से वकालत का काम कर रहे थे। 

वर्ष 2012 में बार एसोसिएशन के बैनर तले सांभर जिला बनाओ अभियान को गति देने में उनकी अहम भूमिका रही थी, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपर जिला कलेक्टर न्यायालय का स्थाई कार्यालय खोले जाने को लेकर समय-समय पर सरकार का ध्यान भी आकृष्ट करवाया था। पूर्व अध्यक्ष शेख शमीमुल हक का कहना है कि शर्मा का बार के लिए दिया गया योगदान काफी अहम रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शर्मा के निधन पर बार एसोसिएशन की सभी वकीलों और पदाधिकारीयों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।