www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत ताला में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न मिसाइल मैंन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब के दिन पर वह उनकी जयंती पर ग्राम ताला में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोकर के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के जयंती पर सभी ने फूल पेश की है और फूल चढ़कर सभी ने उनके लिए दुआ की!
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोकर जमवारामगढ़ तहसील महामंत्री इनायत खान जमवारामगढ़ तहसील उपाध्यक्ष बाबू खान शीला र जाहिद खान खोकर सलीम खान रंगरेज हामिद खान इस्लाम खान रईस खान शरीफ खान अली मोहम्मद खान पप्पू खान मोइन खान अकील खान राजेश हाजी रजत खान इमामुद्दीन खान सद्दाम खान, इस्लाम बागवान आदि उपस्तिथ थे!
इसी प्रकार वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान की जानिब से आज मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिन पर प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खिराजे अकीदत पेश की गई।
सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉक्टर शब्बीर खान ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला आपका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम रामानाथपुरम जिला ब्रिटिश राज्य मौजूदा तमिलनाडु भारत में हुआ तथा आपकी मृत्यु 27 जुलाई 2015 यानी कि 83 साल की आयु में शिलांग मेघालय भारत में हुई।
डॉक्टर खान ने बताया कि ए पी जे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पकिर जैनूलब्दीन अब्दुल कलाम जो कि मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाने जाते हैं! भारतीय गणतंत्रके ग्यारहवे निर्वाचित राष्ट्रपति थे वह भारत के पूर्व राष्ट्रपति जानी-माने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में प्रख्यात थे! उन्होंने सिखाया जीवन में चाहे जैसे भी परिस्थितियां क्यों न हो पर जब आप स्वयं अपने सपनों को पूरा करने की ठान लें तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
प्रदेश के महामंत्री मोहम्मद असलम खान ने बताया कि कलाम की लोकप्रियता और योगदान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके जन्म दिन यानी 15 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र हर साल विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है छात्रों के लिए निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है।
इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान प्रदेश महामंत्री मोहम्मद असलम खान प्रदेश संगठन महामंत्री अफजल हुसैन प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद खान प्रदेश उपाध्यक्ष मल्लिका तस्लीम प्रदेश के कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख खान प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान प्रदेश के संगठन मंत्त्री जुल्फकार रेहमानी प्रदेश के मंत्री नदीम उद्दीन अंसारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माजिद अहमद गोड़ एवं हवामहल विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद शकील आदि ने एपीजे अब्दुल कलाम को खिराज ए अकीदत पेश किए।