अचरोल में रावण दहन में पहुंचे सैकड़ों लोग

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम अचरोल में गंगा माता मंदिर में नवरात्रा दिवसों में अखंड दस दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर कार्यकर्ता दिलीप कुमावत, दिनेश कुमावत, शंकर लाल कुमावत, अनिल कुमावत, विधासागर कुमावत,अक्षय कुमावत, प्रदीप कुमावत, राजेन्द्र कुमावत अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा रामायण पाठ को बड़ी ही श्रृद्धा भाव से पूर्ण किया गया। 

गंगा माता मंदिर के सानिध्य में छोटे कार्यकर्ताओ के द्वारा 35 फीट उंचा रावण बनाया गया और भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा बडी धूम-धाम, गाजे-बाजे से श्री गंगा माता मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान जी महाराज मन्दिर से आरंभ होते हुऐ कस्बे के मैन बाजार, पुराना बस स्टैंड, नैशनल हाइवे से होते हुऐ सिनियर विधालय के मैदान में पहुंची भगवान श्रीरामचन्द्र हनुमान महाराज की जय कारा लगातें हुए बुराई का प्रतीक रावण का दहन किया गया रावण दहन का दर्शय देखने के लिए आमजन कस्बे के विधालय मैदान में व मैन सड़क पर आस-पास के गांवो के 9-10 हजार आमजन मौजूदा थे। शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन चंदवाजी थाने व पुलिस चौकी अचरोल के स्टाफ के द्वारा सुव्यवस्था बनाये रखी।