झुंझुनू। राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने विधान सभा क्षेत्र झुंझुनू के उदावास ग्राम पंचायत के बाडलवास ग्राम में मुस्लिम कब्रिस्तान की चारदीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया एवं नींव का पत्थर रखा। एमडी चोपदार के प्रयासों से अल्पसंख्यक मामला विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 6 लाख 78 हजार रूपये की राशि इस निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत की गई है।
एमडी चोपदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झुंझुनू एवं उदावास ग्राम पंचायत को अपना घर और यंहा रहने वाले सभी नागरिकों को अपना परिवार बताते हुए कहा की हमेशा आपके सुख-दुःख में साथ रहा हूँ और यूंही सदैव आपके साथ रहूंगा। एमडी चोपदार ने ग्राम पंचायत उदावास में कब्रिस्तान हेतु जमीन अलॉट करने के लिए तत्कालीन जिला कलक्टर यूडी खान एवं लक्ष्मण सिंह कुड़ी का आभार व्यक्त किया। मुस्लिम समाज की काफी वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करने में सकारात्म भूमिका निभाने हेतु वर्तमान सरपंच सुमन सिहाग जी एवं महावीर जी की भी खुले मन से प्रशंसा की व समस्तग्रामीणजनों को इस विकास कार्य हेतु बधाई दी।
एमडी चोपदार ने बताया की जमीन मिलने का जब पता चला तो तुरतं रूप से अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद से निवेदन कर चारदीवारी हेतु 6 लाख 78 हजार रूपये की राशि स्वीकृत करवाई एवं जनसहभागिता की 10 प्रतिशत राशि निजी कोष से जमा करवाकर इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उदावास की सरपंच सुमन सिहाग, समाजसेवी महावीर, समाजसेवी मास्टर सदीक अली चोपदार, वक्फ बोर्ड झुंझुनू के सचिव बबलू निर्बाण जी एवं ग्राम पंचायत उदावास व बाडलवास ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।