प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर मूर्धन्य एवं युवा पत्रकारों का सम्मान


www.daylife.page 

जयपुर। सांसद रामचरण बोहरा, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, प्रेस क्लब संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, संजीव श्रीवास्तव एवं पूर्व अध्यक्ष गोविन्द किशोर चतुर्वेदी ने प्रेस क्लब स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का शुभारम्भ कर पत्रकारों को नवरात्रि एवं क्लब के 32वें स्थापना दिवस की बधाई दी। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रेस क्लब स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों एवं छायाकारों को सम्मानित करना सराहनीय है। इससे युवा पत्रकारों में नई ऊर्जा का संचार होगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे वहीं वरिष्ठ पत्रकार गौरवांवित महसूस करेंगे। कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा ने पत्रकारों को समारोह की शुभकामनाएं देते हुआ कहा कि लोकतंत्र के हितों की रक्षा करने के लिए देश के चौथे स्तम्भ को चौकन्ना रहना आवश्यक है।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, राहुल भारद्वाज, डॉ मोनिका शर्मा, श्रीमती अनिता शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, सन्नी आत्रेय, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह क्लब संयोजक राहुल गौतम के संयोजन में आयोजित हुआ।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने अपने संबोधन में सभी आंगतुकों का स्वागत करते हुए प्रेस क्लब के बेहतर संचालन एवं वर्तमान में पत्रकारिता पर चर्चा की। क्लब के संस्थापक सदस्य संजीव श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के साथ क्लब संचालन पर प्रकाश डालते हुए सभी पत्रकारों को स्थापना दिवस की बधाई दी।

स्थापना दिवस के अवसर पर गुलजार हुसैन के निर्देशन में प्रिंस ऑफ वायलिन कार्यक्रम आयोजित हुआ। पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार एल.एल.शर्मा, गिरिराज अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह शेखावत, रामबाबू सिंघल, आर.के. चौधरी, कमलेश गोयल एवं मनीष एस. भारद्वाज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। दैनिक भास्कर के श्रवण शर्मा, अमित भट्ट, नीरज मेहरा को बेस्ट एडिटर अवार्ड दिया।

वर्तमान परिपेक्ष में विषम परिस्थिति में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद चतुर्वेदी, मिथिलेश जैमिनी, हर्ष खटाना, रोहित सोनी, राकेश शर्मा, जयराम शर्मा, सुरेन्द्र चौधरी, पदमाकर शर्मा, अजय मिश्रा, इंतिशाब अली को बेस्ट प्रिण्ट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड, प्रदीप आजाद, सुशान्त पारीक, दिनेश कुमार डांगी, भारत दीक्षित, आशुतोष शर्मा, आशीष चौहान को बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवार्ड से सम्मानित किया। राजेश पारीक एवं दिनेश चन्द शर्मा को बेस्ट वीडियोजर्नलिस्ट अवार्ड एवं रामगोपाल जाट को डिजिटल मीडिया अवार्ड से नवाजा गया।  

पत्रकारिता के क्षेत्र में लम्बे समय से अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने पर शरत कुमार, मनीष शर्मा, मनीष भट्टाचार्य, अरूण गुप्ता, ऋचा शुक्ला, गीता यादव, योगेश शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, कुंज बिहारी, गिरिराज गुर्जर को विशेष सम्मान से पुरस्कृत किया। प्रेस क्लब में आयोजित फोटो प्रदर्शनी में फोटोजर्नलिस्ट संतोष शर्मा एवं अरविन्द शर्मा को पुरस्कृत किया गया।