www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम ताला की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह का 2 दिवसीय वार्षिक उर्स कुल की रस्म के साथ मे विधिवत सम्पन हो गया।
अब्दुल रज्जाक खान ने बताया कि उर्स 2 अक्टूबर सोमवार को उर्स शुरू हुआ सुबह कुरान ख़्वानी हुई रात्रि 9 बजे बाद में मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ हुई जिसमें ख़ुदा के हुकुम व मोहम्मद (स.अ.व.स.) के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कहीं गई इसके बाद में रात्रि 11 बजे बाद में राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई।
इसी प्रकार 3 अक्टूबर सुबह 9 बजे कूल की रस्म की गई जिसमें सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मांन मनुहार की गई इसके बाद जात जडूले चढ़ाने की रस्म हुई इसी के साथ सराहनीय कार्य करने वाले लोगों की दस्तारबंदी की गई। ताला उर्स में ज़ाकिर गुडएज ने शिरकत करके चुनाव में टिकिट मांगने की दुआएं की नदीम शेख़ ने ज़ाकिर गुडएज व उनके साथ में आए मोइन, हाजी इक़बाल खान, पप्पू भाई आदि का स्वागत किया। इस अवसर पर पैदल आने वाले हिन्दू जायरीनों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया।