www.daylife.page
ताला (जयपुर)। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन इंटके के प्रदेश मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि पुरस्कार से होंसला बुलंद होता हैं यह शब्द लोहानी ने यूनानी डॉक्टर रिज़वान खान को सम्मानित करने के बाद में कहें।
लोहानी ने कहा की डॉक्टर रिज़वान खान कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी,ईमानदार और दयालु है ये दिन रात मरीजों की सेवा करते हैं,इनकी कार्य शैली व व्यवहार बहुत ही काबीलेतारिफ है।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर रिज़वान खान ग्राम पंचायत ताला में जब कार्यरत थे तब भी ये क्षेत्र के लोगो की हरसंभव सहायता करते है ये जरूरत मंद गरीब मरीज़ो व दिव्यांग मरीजों को निःशुल्क देखते है।
डॉ रिज़वान खान क्षेत्र के युवाओं के लिए आदर्श हैं व हम उम्मीद करते है की क्षेत्र के लोगो की डॉक्टर रिजवान खान हमेशा ऐसे ही सेवा करते रहे। डॉ रिजवान खान का प्रमोशन हो गया हैं विभाग इनको अब कहा पर लगायेगा ये बात तो चिकित्सा विभाग ही जानता हैं लेकिन यहां की जनता चाहती हैं कि जनता की देखभाल करने वाले दयालु डॉक्टर को यही या आसपास में ही लगाया जाए। इस अवसर पर मोहसीन खान व बुन्दू लौहार आदि मौजूद थे।