www.daylife.page
जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुरा जयपुर में कौन देगा जवाब जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब 26 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बच्चों में काफी उत्साह नज़र आया।
सूचना मंत्री सुनील जैन बच्चों से जनरल संबंधित जयपुर राजस्थान के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर विशाल गौतम कार्तिक मीणा पूरे 10 10 सही प्रश्न बताने पर गॉड मेडल देकर सम्मानित किया। प्रकाश जैन शारीरिक शिक्षक अपने इस कार्यक्रम सराहना की और कहां की ऐसा कार्यक्रम समय-समय पर होना चाहिए जिससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है। इस मौके पर देवेंद्र भारद्वाज वाइस प्रिंसिपल योगात्मा शास्त्री वाइस प्रिंसिपल ने संस्था की टीम को बहुत-बहुत बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।