भीलवाड़ा। लाडो का स्वच्छता यज्ञ निरंतर जारी है। यह बात लाडो सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहते हुए बताया कि लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी विगत पाँच वर्ष से निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटा शहर में अलग-अलग जगह स्वच्छता का कार्यक्रम करती आ रही है। हम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में जुटे है।
इसी क्रम में मनीषा लोहार के नेतृत्व में बापूनगर स्थित शहीद राजगुरु खेल मैदान पर सैकड़ो बालिकाओ ने सुबह एक घंटे तक श्रमदान कर शहीद राजगुरु खेल मैदान ओर प्रताप नगर थाने के आसपास के क्षेत्र को साफ स्वच्छ किया। इस अवसरर पर कोमल, खुशी गाडरी, तनिषा कंवर, दिव्या राव, कविता सालवी, मौसम, डाली बलाई, नंदनी, जिया कंवर, मोनिका, खुशी खटीक, कविता वैष्णव, छोटा भीम, अनुराग मालावत सहित अनेक लोगों ने स्वछता यज्ञ में अपने श्रम की आहुति दी।