ज्योतिष के माध्यम से रोग का आरंभ एवं अंत : डॉ लता श्रीमाली

www.daylife.page 

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में आयोजित होने वाले World health and wellness fest 2023 में कृष्णामूर्ति एवं वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ लता श्रीमाली का लगभग 170 ल्यूकोडर्मा (सफेद त्वचा रोग) के रोगियों पर पाराशर एवं कृष्णमूर्ति पद्धति शोध पर आधारित "Lucoderma disease causes and cures with astrology"एवं अन्य रोगों पर रोगों के ज्योतिष संबंधी सेशन में ज्योतिष के माध्यम से रोग का आरंभ एवं अंत, ल्यूकोडर्मा रोग होने के ज्योतिषीय शोधपूर्ण कारण, रोगों के निवारण हेतु शास्त्रोक्त मंत्र, यंत्र, तंत्र, पीड़ित करने वाले ग्रहों की औषधि स्नान, दान, हवन, पूजा, जप आदि शास्त्रोक्त उपायों के साथ-साथ विशेष रूप से मुद्राओं एवं बीज मंत्रों द्वारा कुंडली जागरण एवं निरोगी रहने के लिए समस्त चक्रों के संतुलन सहित प्रतिदिन की पूजा पद्धति में ईश्वर से संबंधित विधि आदि पर चर्चा की गई।