अलीगढ यूनिवर्सिटी के ओल्ड बॉयज ने सर सैयद जयंती शिद्दत से मनाई

www.daylife.page 

जयपुर। आर्च इन में राजस्थान से सैकड़ों की तदाद में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ओल्ड बॉयज ने इक्ट्ठा होकर सर सैयद की खिदमत को याद किया जो अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शक्ल में एक पौधा लगाकर दरख्त बनाया। 

इस अवसर पर मेहमान खुसूसी की हैसियत से मंच पर अशफाक खान, सेवानिवृत्त आईएएस, मेहमाने अजाजी, मंजूर अली साहब, प्रोफेसर फिरोज अख्तर, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा राजस्थान सरकार, डॉ. नईम खान संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा राजस्थान सरकार, डॉ. शौकत अली साहब ओएसडी आयुष राजस्थान सरकार और संयुक्त सचिव एएमयू ओबीए राजस्थान डॉ. अकबर चौधरी अध्यक्ष साझी विरासत, डॉ. आजम बेग साहब।  पूर्व अध्यक्ष AMUSU और महासचिव AMUOBA।  राजस्थान, मंच प्रति अतिथियों की सेहत से बैठे थे और कार्यक्रम की सदारत डॉ.मोहम्मद नासिर साहब वरिष्ठ वैज्ञानिक विभाग जल संसाधन एवं अनुसंधान राजस्थान सरकार एवं उपाध्यक्ष एएमयू ओबीए ने की। 

इस अवसर पर सीनियर अलीग प्रो. डॉ.गौस आलम सर्जरी विभाग, प्रो. डॉ फौजिया आरिफ बाल रोग विभाग, प्रोफेसर डॉ नौशी मुजीब सर्जरी विभाग ने सर सैयद अहमद खान की जिंदगी और उनकी खिदमत पर रोशनी डाली। डॉ. शौकत अली सीनियर अलीग ने अपना एड्रेस मे सर सैयद की जिंदगी को एक एजुकेशनल मिशन बताया और कहा की मिशन को बढ़ाना और इसको आगे बढ़ाना हमारी ड्यूरी है। प्रो.सेराजुल हक अलीग ने ये कहा कि डॉ.आजम बेग ने राजस्थान में सर सैयद के इस मिशन को जिंदा रखा है और उसी मिशन के तहत पूरे राजस्थान में इल्म की रोशनी फैलाने के लिए हर शहर और गांव में शिक्षण संस्थान खोल कर एक शिक्षित राष्ट्र को बनाने में  महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। 

डॉ. निसार अहमद खान ने ए.एम.यू.ओ.बी.ए.की 30 साल की तारीख को बताया कि डॉ. आजम बेग के साथ चौधरी तय्यब, चौधरी अब्दुर रहमान, प्रो. जाफरी की सदारत में अमुबा में महासचिव की तरफ से अपनी खिदमत देते रहे हैं। प्रोफेसर फ़िरोज़ अख्तर संयुक्त सचिव ने क़ौम और मिल्लत पर शिक्षा के लिए किस तरह से बेदार और जागरूकता कार्यक्रम सरकार की तरफ से चलते हैं ताकि राजस्थान में आने वाली पीढ़ी अच्छी तरह से शिक्षित हो प्रोफ़ेसर नईम ने राजस्थान में घर-घर जाकर शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया और एक अच्छे राष्ट्र के लिए शिक्षा की महत्ता पर ज़ोर दिया। 

डॉ. आजम बेग ने कार्यक्रम में कहा कि सेव एएमयू सेव एएमयू एक्ट केंटूर पर पूरी दुनिया में मनाया गया और एएमयू, मेरे नियम और विनियमन और अलीगढ़ की रूह को विश्वविद्यालय के प्रशासन में बैठी हुई किस तरह से लागू कर रहे हैं और उसके फैसले  को ख़तम करने पर तुले हुए हैं उसके अल्पसंख्यक किरदार पर तलवार लटकी हुई है उसको बचाने की लड़ाई जंतर-मंतर पर धरना देकर सरकार को जगाने की कोशिश पर अपने ख़यालत से नवाजा अकबर कासमी नेकहा कि एएमयू को बचाने की जिम्मेदारी पूरी कौम की है अमूबा लड़े हम सब इसके साथ हैं। 

मंजूर अली ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि अमुबा आज दो अलग-अलग मकाम पर सर सैयद का जश्न मना रहे हैं अगले साल हम सब मिलकर सर सैयद दिनएक ही जगह होगा। इसके लिये राजस्थान के तमाम शिक्षित और क़ौम के ज़िम्मेदार लोग बात करके एक ही प्रोग्राम करवाएंगे। मुख्य अतिथि जनाब अशफाक साहब ने कहा कि पूरे रहस्थान में 1 भी मुस्लिम अल्पसंख्यक के पास ऐसा इंस्टीट्यूट नहीं है जिसमें सभी धर्म और सभी जात के लोग तालीम हासिल कर रहे हैं जैसा एएमयू में है। 

हमलोग जरूर दूसरे धर्म के लोगों के इंस्टीट्यूट में पढ़ते हैं तो ज़रूरी इस बात की है कि हम होटल खोलते हैं जिम खोलते हैं दुकानें खोलते हैं काश आप लोग शैक्षणिक संस्थान खोलें। डॉ. मोहम्मद अकमल एसोसिएट प्रोफेसर ने मंच को संचालित किया। शकील जयपुरी ने सर सैयद की खिदमत पर अपने कुछ शायराना कलेमात से नवाजा। डॉ. एम.नासिर ने प्रोग्राम के इख्तेतम पर आने वाले मेहमान और तमाम प्रतिभागियों और आयोजकों का दिल से शुक्रिया अदा किया। 

प्रो. सेराजुल हक ने सरवर आलम तारिक, सेवानिवृत्त आईपीएस अध्यक्ष अमुबा के अध्यक्ष की बीमारी और उमर की वजह से कार्यक्रम में आने और काम करने पर परेशानियों को देखते हुए डॉ.आजम बेग साहब को अमुबा का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसको डॉ.निसार  अहमद खान और डॉ.फौजिया आरिफ ने समर्थन किया, कार्यक्रम में शामिल सारे अलीग बिरादरी ने सरो सहमती से इस परस्तो को हाथ उठाकर पारित किया। इसी के साथ डॉ. निसार अहमद खान ने डॉ. शौकत अली को एएमयू ओबीए का महासचिव का प्रस्ताव दिया। जिसे प्रोफेसर डॉ. गौस आलम और डॉ. नईम साहब ने समर्थन दिया और सभी लोग।  ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पारित करदिया इसी के साथ डॉ.आजम बेग साहब ने कोषाध्यक्ष के लिए प्रोफेसर सिराजुल हक का नाम पेश किया सभी साथियों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। 

इस तरह अमुओबा की 1 नई टीम तैयार होगी जो सर सैयद के मिशन को आगे बढ़ाती रहेगी। प्रोग्राम के आखिर में जश्ने सर सैयद को ऑर्गनाइज करने में डॉ.फरहत चौधरी.डॉ.मकबूल अहमद साहब की पूरी टीम खस्तौर से डॉ.फिरोज खान डॉ.मोहम्मद यासर सिद्दीकी डॉ.निसार.अहमद मलिक, डॉ.मोहम्मद रोशन, डॉ.दानिश  ,डॉ.महताब,डॉ.आफताब का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया।