मदरसा जामिया तैयबा में सर सैयद अहमद खान की जयंती मनाई


www.daylife.page 

जयपुर। मदरसा जामिया तैयबा के अंदर सर सैयद अहमद खान की जयंती का प्रोग्राम बहुत ही शानदार तरीके से किया गया। जिसकी शुरुआत कुरआन-ए -करीम की तिलावत से की गई। प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉक्टर आजम बैग ने की और अन्जुम अरबाब-ए- नज़र जयपुर ( फाउनडर ओर सेक्रेटरी) शकील जयपुरी साहब ने प्रोग्राम को बहुत ही अच्छे तरीके से संचालित किया। 

समारोह में उर्दू टीचर्स को भी सर सैयद अवार्ड दिया गया और इनके अलावा कुछ प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को भी सर सैयद अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी मेहमानों ने अपने-अपने ख्यालात में सर सैयद अहमद खान की जिंदगी पर रोशनी डाली। प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर आजम बैग ने कहा कि अपनी शादियों में कम खर्च कर लो अपने घरों के खर्च कम कर लो लेकिन अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाओ और मदरसा जामिया तैयबा के बच्चों को कहा कि जो बच्चे 12th क्लास में लड़की 70% और लड़के 80% लेकर आए तो उनके लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जो भी कोर्स करना चाहे मैं उसका पूरा खर्चा उठाऊंगा और अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में एडमिशन कराऊंगा और डॉक्टर बैग ने प्रोग्राम में ही मदरसा जामिया तैयबा के बच्चों से कुछ सवालात किये और उनके सही जवाब देने पर बच्चो को ₹500-500 का इनाम दिया। 

प्रोग्राम में जिन बच्चों ने हिस्सा लिया उन सभी बच्चों को रजिया सुल्ताना मैडम ने अपनी ओर से एक एक किट इनाम में दिया गया। प्रोग्राम में नाजीमुद्दीन अमीरे जमात हिंद राजस्थान, डॉक्टर आजम बैग, डॉक्टर नासिर, डॉक्टर शौकत, डॉक्टर निसार अहमद, सद्दीक अहमद (पत्रकार), अमीन कायमखानी, रजिया सुल्तान, नसीम बानो, अब्दुल कलाम, मोहसिन खान, रियाज मोहम्मद, प्रोफेसर रफीक अहमद, टोंक से आए और पत्रकार अब्दुल रहीम, फरहान इसराइली, हाफिज अबरार अहमद,  मोहम्मद शाहरुख और मदरसा जामिया का समस्त स्टाफ प्रोग्राम में शरीक रहे। आखिर में मदरसा जामिया तैयबा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए अंजुमन अरबाब-ए-नज़र संस्था के सहयोग को सराहनीय बताया।