www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय में आज शहीद अशफाक उल्ला खां का यौमे पैदाइश 22 अक्टूम्बर को एक बिचार गोष्ठी का कार्य क्रम रखा गया।
डाँ खान ने सबसे पहले खिजरा ए अकीदत पेश की उस के बाद विस्तार से शहीद अशफाक उल्ला के बारे में बताया कि आप का जन्म 22 अक्टूम्बर1900 मे उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले के शहीदगढ मे हुआ पिता एक पठान परिवार से ताल्लुक़ रखते थे परिवार के सभी लोग सरकारी नौकरी में थे लेकिन अशफाक देश के लिए कुछ करने की कोशिश बचपन से ही लगन थी बंगाल के क्रान्तिकारीयो का उन के जीवन पर बहुत प्रभाव पडा स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ कविता भी लिखते थे उन्हें घुडसवारी निशानेबाजी और तैराकी का भी शौक था।
डाँ खान ने बताया कि आज अशफाक का जन्मदिन है उन का नाम भारत के उन क्रान्तिकारी मे लिया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने हंसते हंसते फांसी पर झूल गए! आप ने 25 साल कि उम्र में अपने भारतीय क्रान्तिकारीयो के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार कि नाक के नीचे से सरकारी खजाना लूटा उसके बाद ब्रिटिश सरकार को मुंह कि खानी पडी।डाँ खान ने बताया कि इस घटना को काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है।
काकोरी कांड के लिए उन को फैजाबाद कि जेल रखा गया 19 दिसम्बर1927 को फांसी दी गई इस महानसपूत को देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपाध्यक्ष डाँ मल्लिका तस्लीम, मो.सादिक खान, शहजाद खान प्रदेश महामंत्री मोहम्मद असलम खान प्रदेश संगठन महामंत्री मोहम्मद अफजल हसैन प्रदेश के संगठन मंत्री जुल्फकार रहमानी, शकील मंसूरी प्रदेश मंत्री नदीमुद्दीन असांरी प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख खान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल मजीद गौड किशनपोल बिधान सभा अध्यक्ष जुबेर अनवर हवामहल विथान सभा अध्यक्ष शकील सहाब ,संस्था के कर्मठ कार्य कर्ता मो.फूलबाबू.मो.शमीम मो. असरफ मो. शमशाद भाई ने कार्यक्रम को सफल बनाया अन्त में प्रदेश महामंत्री मोहम्मद असलम सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी मोहम्मद असलम खान प्रदेश महामंत्री वकफ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान ने दी।