'आप' के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस में बेचैनी : राजेंद्र केडिया

आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया का टोंक दौरा

पूर्व पार्षद मुन्ना केसरी और महमूद खान को दिलाई 'आप' की सदस्यता

जयपुर के इस्लाम कार्पेट भी 'आप' में हुए शामिल

तीसरे विकल्प के रूप में 'आप' को स्वीकार कर रही जनता - राजेंद्र केडिया

शिक्षा के बिना देश का विकास अधूरा - पप्पू कुरैशी

बिजली काटने से हमारा हौसला नहीं टूटने वाला - मुन्ना केसरी

अरशद शाहीन की रिपोर्ट

ww.daylife.page  

टोंक/जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया लगातार प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इसी को लेकर रविवार को टोंक दौरे पर पहुंचे वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने पूर्व पार्षद मोहम्मद खान उर्फ मुन्ना केसरी, महमूद खान और जयपुर के इस्लाम कार्पेट को तमाम समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। 

इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लडने के लिए तैयार है। लोग भी अब तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को स्वीकार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं के इशारे पर बिजली काटी जाना इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी के बढ़ते परिवार से कांग्रेस में बेचैनी है इसलिए उनके नेता छोटी - छोटी हरकतें कर रहे हैं। केडिया ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस चाहें जितनी भी कोशिशें कर लें लेकिन सच तो ये है कि आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती से जनता के बीच है।

प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को कई बार मौका दिया लेकिन दोनो ही दलों ने सिर्फ अपने हित को सर्वोपरि रखा। सिर्फ आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने अस्तित्व में आते ही अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की बात की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश की राजनीति को जाति - धर्म की तरफ से मोड़कर शिक्षा, चिकित्सा और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया। जिसका असर ये हुआ कि आज बीजेपी और कांग्रेस भी शिक्षा और चिकित्सा जैसे मुद्दे को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने को मजबूर हो गई हैं।

जयपुर के समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने सिर्फ बातें ही की हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने बहुत कम समय में गारंटी दी और उनको जमीन पर पूरा करके भी दिखाया है। इसलिए चुनाव का मौका 5 साल में एक बार आता है तो आप लोग अच्छी शिक्षा और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दें जिससे कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाया जा सके।

मुन्ना केसरी ने बिजली काटे जाने को लेकर कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि बिजली काटने से जनता का हौसला नहीं टूटने वाला। हम लोगों ने जो फैसला लिया है हम उससे पीछे नहीं हटने वाले अब टोंक की जनता पैराशूट प्रत्याशी को नहीं स्थानीय व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना चुकी है। आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाती आई है। इसलिए टोंक की जनता ऐसी पार्टी को वोट करेगी जो जनहित से जुड़ी और उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में काम करे। (PR)