चेतना पब्लिक स्कूल ने जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी में मैडल जीते
सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से चेतना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर भगवान पुरा रोड़ जिला जयपुर मे "सवाल हमारे जवाब आपके"  जनरल नोलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के करीब साढे तीन सौ बच्चों के बीच विभिन्न वर्गों में (सामान्य ज्ञान, राजस्थान का इतिहास, राजस्थान पर्यटन स्थल, ट्रैफिक रूल्स, रामायण, महाभारत आदि) में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम संयोजक सुनिल जैन द्वारा प्रश्न पूछे गए जिसमें प्रत्येक ग्रुप से सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विजेताओं को सही जवाब देने पर  कार्यक्रम संयोजक सुनिल जैन द्वारा गोल्ड मेडल एवं अन्य पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विजेता छात्र-छात्राओं में अल्पिता शर्मा, इशिका शर्मा, विक्रम गुर्जर,  ईशिका गुर्जर, लक्की प्रजापत एवं रवि बंजारा ने सभी प्रश्नों का सही जवाब देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ये विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है कि बच्चों ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता हासिल करने के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

विद्यालय के संस्था प्रधान राकेश कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार बलेसरा एवं विद्यालय के अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ अध्यापक मामराज गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा विद्यालय आज हमारी कड़ी मेहनत की वजह से आसपास के क्षेत्र ही नहीं अपितु समुचे प्रदेश भर में एक अलग पहचान बनाकर विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है। 

इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार सोनू बसेटिया  ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि आज अध्यापक मामराज गुर्जर के अथक प्रयासों एवं बच्चों को दिए गए अपने कौशल ज्ञान की बदौलत लगभग दस से पन्द्रह स्कूल ऐसे हैं जहां मामराज गुर्जर द्वारा दिए गए ज्ञान की चर्चाएं होती है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ जिसमें वरिष्ठ अध्यापक मामराज गुर्जर, सीताराम रैगर, सेडूराम शर्मा, ममता सैनी, पूजा गुर्जर, मीतू पारीक, पूजा शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, दिनेश कुमावत, ताराचंद शर्मा, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।