अरशद शाहीन
www.daylife.page
जयपुर। होटल वी वन प्राईड में गरबा नाईट शॉ में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचें अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने शिरकत की। पंजाबी सिंगर साहिब कोहली, कार्यक्रम आयोजक राज शर्मा, राहुल शर्मा, ब्रांड एम्बेसडर सुनिता मीणा ने अकबर खान को मोमेंटो देकर स्वागत एंव सम्मानित किया एंव अकबर खान ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हनीफ शेख दूदू,बसंत जैन,मेधा शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ खांन, अज़ीज़ उल्लाह शिर्वानी,कृति शर्मा, पूनम, राखी आदि मौजूद रहे।