www.daylife.page
पीपलू (टोंक)। राज्य सरकार द्वारा मालपुरा को जिले का दर्जा मिलने के बाद से ही ग्राम पंचायत सोहेला के ग्रामीणों ने सांसद सुखवीर सिंह जोनापुरिया को मालपुरा प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपा । निवाई -पीपलू प्रत्याशी सतीश चन्देल, सिद्वार्थ बंसीवाल
ग्रामीण पूर्व सरपंच रामदास बैरवा, भाजपा गहलोद मण्डल अध्यक्ष नन्दलाल गुर्जर , ओमप्रकाश शर्मा, कन्हैयालाल गुर्जर, रामजीलाल, मोईनुद्दीन, वार्ड पंच रतनलाल सैन, मोहन गोरा, संजय गुर्जर, रत्नलाल चौधरी, शैतान सिंह ने ज्ञापन देकर बताया की हमारे से मात्र 7किलोमीटर की दूरी पर टोंक जिला मुख्यालय स्थित है उस के बावजूद हमें पूर्व में भी पीपलू तहसील में शामिल किया गया जो हमारे लिए वहां तक पहुंचना मुनासिब नहीं था इसलिए सोहेला को टोंक तहसील में शामिल किया जाये । सांसद जोनापुरिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की इस बार सोहेला को टोंक तहसील में शामिल करने को लेकर जोर-शोर से कोशिश की जायेगी।