सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। आमेर के राजस्थान आईटीआई में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य द्वारा स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत व स्काउट गाइड दर्पण बुक भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रोटोकोल ऑफीसर राज्य सचिव लोकेश सेरावत, नकुल मीणा जिला ऑर्गेनाइजर कमिश्नर जयपुर, कन्हैयालाल गुर्जर जिला मुख्यालय आयुक्त, बाबूलाल समोता ब्लॉक सचिव झोटवाड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।