टीम हेल्पिंग हैंड्स का "आपणो जयपुर- स्वच्छ जयपुर"

www.daylife.page 

जयपुर। विद्याधर नगर के नेशनल हैंडलूम पर टीम हेल्पिंग हैंड्स ओर टीम हियर फ़ॉर यु के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ्ता कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम सुबह 6 बजे शुरू हुआ, जिसमे विद्याधर नगर के नेशनल हैण्डलूम एवम आसपास की जगह का कचरा साफ किया गया। टीम हेल्पिंग हैंड्स के रजत डागा ने बताया स्वच्छ्ता कार्यक्रम एक जागरूकता का कार्यक्रम था जिसमे आसपास के दुकानदारों ओर निवासियों से महात्मा गांधी जयंती के पूर्व अपने इलाके को स्वच्छ रखने की अपील की गई। गौतलब है नेशनल हैण्डलूम एक व्यवसायिक स्थान है, जिसमे फ़ास्ट फ़ूड चौपाटी लगती है। टीम के मनीष शर्मा, देवेंद्र गोयल, आशीष शर्मा, प्रतीक जैन, अभिनव माथुर आदि सदस्य मौजूद थे।