टोंक में उच्च माध्यमिक विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

जयपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केंद्र टोंक की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पलाई में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के वीरों व वीरांगनाओं के सम्मान में ग्राम पंचायत स्तरीय समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें अमृत कलश यात्रा, देश के वीर शहीदों को नमन, मातृभूमि वंदन, घर-घर जाकर एक मुट्ठी मिट्टी व चावल एकत्रित करना, पंच प्रण  प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

प्रधानाचार्य गीता मीणा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में शहीदों की शहादत को नमन करना है, ओर मिट्टी या चावल को हाथ में लेकर विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलवाई गई। सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ ने लाईन से एक एक आकर अमृत कलश के अंदर मिट्टी या चावल डाल कर वीर शहीदो को नमन किया गया। जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि 30 सितंबर गांव में पहुंचकर कार्यकर्ता व युवा स्वयंसेवक ने हर घर पहुंच कर अमृत कलश में मिट्टी या चावल संग्रहण किया गया। इसके बाद में 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ब्लॉक पर पंच प्रण शपथ, शहीद, सेवा के पूर्व व वर्तमान सैनीकों एवं उनके परिवारों को सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किया। 

कार्यक्रम को घर-घर पहुंचने के लिए जनसंपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से जन आंदोलन बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गीता मीणा, डॉ भवानी सिंह मीणा,सीएचओं विक्रम सिंह, जगदीश प्रसाद, निशा बंसीवाल, चंदन सिंह पवार, प्रधान मीणा, ब्लॉक एनवाईवी श्योजी लाल धाकड़, देवकरण गुर्जर, अध्यक्ष भुजंग लाल मेरूठा, प्रकाश चंद, दिलखुश सैनी, सहित स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे। विद्यार्थियों व युवाओं को दिलवाई पंच प्रण की शपथ, वीर शहीदों के सम्मान में विद्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित किया।