सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
www.daylife.page
जयपुर। आमेर कुंडा स्थित सनफ्लॉवर एकेडमी में शुक्रवार को मेरा भारत महान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक इंजी.अशोक गुर्जर डोई की गरिमाय उपस्थित में वर्गो संस्कृति संस्थान की ओर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अभियान के तहत राजस्थान इतिहास, जयपुर पर्यटन, महाभारत ,राजनीतिक , शिक्षा क्षेत्र सहित यातायात नियमों के बारे के स्कूली बच्चों को प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में निदेशक इंजी.अशोक गुर्जर ने बच्चो को मोटिवेट करते हुए कहा कि आयोजित संस्थान के द्वारा बच्चो की प्रतियोगिता के माध्यम से एक महोला तैयार करना और बच्चों के अंदर सोई हुई प्रतिभा को जागृत करना सराहनीय है।
बच्चों हम जीवन मैं शिक्षा उपकरण का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। वर्गो संस्कृति संस्थान के सूचना मंत्री संयोजक सुनील जैन द्वारा बड़े रोचक तरीके से प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता प्रिंस सैनी, जसवीर सिंह पंवार एवम् उपहार विजेता पीहू शर्मा, अस्मिता सकरवाल, रिद्धि शुक्ला,सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनक्श कमोदिया, यूसुफ सहित अन्य बच्चों को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर जितेंद्र जैन ,मनु शर्मा, स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।