जयपुर में धूमधाम से मनाया सर सैयद दिवस समारोह
www.daylife.page
जयपुर। डॉ. आजम बैग सर्व सम्मति से ए एम यू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित। डॉक्टर शौकत अली अंसारी जनरल सेक्रेटरी, डॉक्टर नासिर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डॉक्टर सिराज कोषाध्यक्ष बनाए गए।
एक निजी होटल में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ओल्ड बॉयज और बड़ी संख्या में राजस्थान के शिक्षाविद् एवं शिक्षक वर्ग ने इक्ट्ठा होकर सर सैयद की खिदमात को याद किया जिसे अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शक्ल में याद किया जाता है।
कार्यक्रम में मेहमान ए खुसूसी की हैसियत से अशफाक खान, सेवानिवृत्त आईएएस, मेहमाने अजाजी मंजूर अली, प्रोफेसर फिरोज अख्तर साहब ,संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा राजस्थान सरकार, डॉ. नईम फलाही संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा राजस्थान सरकार, डॉ. शौकत अली ओएसडी आयुष राजस्थान सरकार और संयुक्त सचिव एएमयू ओबीए राजस्थान डॉ. अकबर चौधरी राष्ट्रीय संयोजक ,साझी विरासत मंच, डॉक्टर नासिर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन तथा समारोह अध्यक्ष डॉ. आजम बेग, पूर्व अध्यक्ष AMUSU और महासचिव AMUOBA राजस्थान, रहे।
इस अवसर पर सीनियर अलीगढ प्रो.डॉ.गौस आलम सर्जरी विभाग.प्रो. डॉ फौजिया आरिफ ,बाल रोग विभाग, प्रोफेसर डॉ नौशी मुजीब सर्जरी विभाग ने सर सैयद अहमद खान की जिंदगी और उनकी खिदमत पर रोशनी डाली।
डॉ. शौकत अली सीनियर अलीगढ ने अपने संबोधन में सर सैयद की जिंदगी को एक एजुकेशनल मिशन बताया और कहा की मिशन को बढ़ाना और इसको आगे लेजाना हमारी जिम्मेदारी है। प्रो.सेराजुल हक अलीगढ़ ने ये कहा कि डॉ.आजम बेग ने राजस्थान में सर सैयद के इस मिशन को जिंदा रखा है और उसी मिशन के तहत पूरे राजस्थान में इल्म की रोशनी फैलाने के लिए हर शहर और गांव में शिक्षण संस्थान खोल कर एक शिक्षित राष्ट्र को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
डॉ. निसार अहमद खान अलीगढ़ ने ए.एम.यू.ओ.बी.ए.की 30 साल की तारीख को बताया कि डॉ. आजम बेग, चौधरी तय्यब, चौधरी अब्दुर रहमान, प्रो. जाफरी, एफ के, शेरवानी, सेवानिवृत्ति आईपीएस तारिक आलम की सदारत में संगठन के महासचिव की हैसियत से पिछले 30 साल से अपनी खिदमत देते रहे हैं।
प्रोफेसर फ़िरोज़ अख्तर संयुक्त सचिव ने अपने संबोधन में क़ौम और मिल्लत पर शिक्षा के लिए किस तरह से बेदार और जागरूकता कार्यक्रम सरकार की तरफ से चलते हैं ताकि राजस्थान में आने वाली पीढ़ी अच्छी तरह से शिक्षित हो इस पर जोर दिया। प्रोफ़ेसर नईम ने राजस्थान में घर-घर जाकर शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया और एक अच्छे राष्ट्र के लिए शिक्षा की महत्ता पर ज़ोर दिया, सामाजिक कार्यकर्ता ऑफिस मंजूर अली ने अपने संबोधन में समय की आवश्यकताओं को देखते हुए अपने आप को डालने और सेकुलर फोर्सज को मजबूत करने की बात कही।
डॉ.आजम बेग ने आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की और यूनिवर्सिटी बचाओ मुहिम के अंतर्गत हर स्थिति में यूनिवर्सिटी के साथ देने और यूनिवर्सिटी के हालात को मामूल पर लाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष पूरी दुनिया में सर सैयद अहमद की जयंती ए एम यू बचाओ अभियान के अंर्तगत मनाई गई है उन्होंने कहा बहुत दुख की बात है कि एएमयू, का वर्तमान प्रशासन नियम, विनियमन और अलीगढ़ की रूह को खत्म करने पर आमादा है उसके अल्पसंख्यक किरदार पर तलवार लटकी हुई है उसको बचाने की लड़ाई अब जंतर-मंतर पर धरना देकर सरकार को जगाने की कोशिश की गई है।
इस अवसर पर अकबर कासमी साहब ने कहा कि एएमयू को बचाने की जिम्मेदारी पूरी कौम की है, ज्वाइंट एक्शन कमेटी आगे आए हम सब इसके साथ हैं मुख्य अतिथि जनाब अशफाक साहब ने कहा कि पूरे रहस्थान में 1 भी मुस्लिम अल्पसंख्यक के पास ऐसा इंस्टीट्यूट नहीं है जिसमें सभी धर्म और सभी जात के लोग तालीम हासिल कर सकें जैसा एएमयू में है तो ज़रूरत इस बात की है कि हम होटल खोलते हैं, जिम खोलते हैं, दुकानें खोलते हैं काश आप लोग शैक्षणिक संस्थान खोलें। डॉ.मोहम्मद अकमल एसोसिएट प्रोफेसर ने मंच क का संचलित किया शकील जयपुरी ने सर सैयद की खिदमत पर अपने कुछ शायराना कलेमात से नवाजा।
डॉ. एम.नासिर ने प्रोग्राम के इख्तेतम पर आने वाले मेहमान और तमाम प्रतिभागियों और आयोजकों का दिल से शुक्रिया अदा किया। प्रो.सेराजुल हक ने तारिक आलम साहब, सेवानिवृत्त आईपीएस, अध्यक्ष अमुबा की बीमारी और उमर की वजह से कार्यक्रम में ना आने और काम न करने पर परेशानियों को देखते हुए डॉ.आजम बेग साहब को अमुबा का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसको डॉ.निसार अहमद खान और डॉ.फौजिया आरिफ ने समर्थन किया, कार्यक्रम में शामिल सारे अलीग बिरादरी ने सर्व सहमती से इस प्रस्ताव को हाथ उठाकर पारित किया और इसी के साथ डॉ. निसार अहमद खान ने डॉ. शौकत अली को एएमयू ओबीए का महासचिव का प्रस्ताव दिया, जिसे प्रोफेसर डॉ. गौस आलम और डॉ. नईम साहब ने समर्थन दिया और सभी ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पारित कर दिया इसी के साथ डॉ.आजम बेग साहब ने कोषाध्यक्ष के लिए प्रोफेसर सिराजुल हक का नाम पेश किया सभी साथियों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
इस तरह अमुओबा की 1 नई टीम तैयार हो गई जो सर सैयद के मिशन को आगे बढ़ाती रहेगी। प्रोग्राम के आखिर में जश्ने सर सैयद को ऑर्गनाइज करने में डॉ.फरहत चौधरी.डॉ.मकबूल अहमद साहब की पूरी टीम खास स्तौर से डॉ.फिरोज खान डॉ.मोहम्मद यासर सिद्दीकी, डॉ.निसार.अहमद मलिक, डॉ.मोहम्मद रोशन, डॉ.दानिश, डॉ.महताब, डॉ.आफताब का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया