चारनेट विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

वोट देने के लिए जन-जन को संदेश दिया 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र पहुंचकर निष्पक्ष मतदान करें इसी उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारनेट द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली विद्यालय भवन से दर्रा के बालाजी तक पहुंची जिसमे विद्यालय के सभी बालक बालिका एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मीना, तेजमल जांगीड़, हंसराज मीना, पीटीआई जी  मय स्टाफ मौजुद रहे।

सैकड़ो विद्यार्थियों ने हाथो में मतदान की तख्तियां लिए हुए नारे बोलते जब बाज़ार से निकले तो हर ग्रामीण को मतदान करने प्रेरणा मिली। वही अध्यापक प्रभारी मोतीलाल मीणा ने बताया कि मतदान हमारे देश में किसी उत्सव से कम नहीं है। भारत एक लोकतान्त्रिक देश है, जहाँ हर एक नागरिक को अपनी राय देने का अधिकार है। हर व्यक्ति के पास अपने वोट की शक्ति को अपने देश के प्रति इस्तेमाल करना अनिवार्य है और ईमानदारी के साथ अपने देश के ईमानदार और नेक उम्मीदवार को वोट देकर उसे विजय बनाना चाहिए ताकि देश के विकास में सुधार आ सके और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके।