विधायक ने 7.41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया
अरशद शाहीन

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाडीकलां में विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। ग्राम विकास अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया की विधायक प्रशांत बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक राव, सरपंच ममता चौधरी, जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष कजोड़ जाट, उपसरपंच बादाम देवी, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर, महासचिव भोलूराम जाट ने पंचायत, विधायक कोष, बजट घोषणा के तहत 7.41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। 

विकास अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत द्वारा 2 करोड़ 38 लाख रुपए से पंचायत क्षेत्र में बनवाई गई सीसी सड़कें, यात्री प्रतीक्षालय, खेल मैदान विकास कार्य, शमशान, सार्वजनिक तालाब चारदीवारी कार्य, जल संसाधान विभाग द्वारा 3 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से दौलतसागर बांध की नहरों के लाइनिंग वर्क, पक्की करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 1.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हाडीखुर्द से रायरामपुरा सड़क, 25 लाख रुपए की लागत से चैक डेम कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया। 

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री रामबिलास सैनी, कोषाध्यक्ष गोविंद चौधरी, बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत, शंकरलाल सैनी, अब्दुल करीम, राजेश खटीक, पंचायत समिति सदस्य रामफूल गुर्जर, राहुल गजवानिया, रामदास बैरवा, सलीम देशवाली, रतनलाल चौधरी, गिर्राज गहलोत, ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, सुरेश यादव, मोहन गुर्जर, हरिओम चोपदार, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष हनुमान चौधरी आदि मौजूद रहे।