टोंक में ऐपीआरआई आर्टइको 2023 का समापन

अरशद शाहीन

ww.daylife.page  

टोंक। रूस के कलाकारों द्वारा टोंक जिले के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उन स्थलों की छठा को अपने कैनवास पर उकेरा गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रेंयासी मनु ,सेरगे खावालोवा,कजेनिआ दोजद,यूजीनि लोबानोव रहे। 

समारोह की अध्यक्षता एपीआर आई के निर्देश मुजीब आजाद ने की विशिष्ट अतिथि गोवर्धन हिरोनी,रमेश काला, प्रदीप शर्मा, रूपनारायण चौधरी, भागचंद वैष्णव ने की। समारोह में निर्देशक मुजीब आजाद ने कहां की रूस और भारत मैत्री राष्ट्र रहे हैं ऐसे में रूस के कलाकारों द्वारा टोंक की सभ्यता संस्कृति एवं स्थापत्य कला पर चित्रकला का प्रदर्शन करना गौरव का विषय है आजाद ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से बताया देश के रक्षा मंत्री रहे  कृष्णा मेनन की चर्चा की तथा कहा चित्रकला के माध्यम से कलाकारों ने सीमाओं की दूरी को कम करने का काम किया है। 

इस अवसर पर मौलाना जमील मोहम्मद आरिफ मुरलीधर अरोड़ा खाली दादा आसिफ खान ताराचंद शर्मा नरेंद्र साहू शैलेंद्र शर्मा सीसर हसनी व्यास खुर्रम शाहीन अफरोज प्रशांत जैन निहाल हरीश गिरधर सिंह डॉक्टर मदन गुर्जर मेहुल गुर्जर महेश गुर्जर यावर हबीब मौजूद रहे।चित्रकारो ने टोंक जिले के ककोड का किला, बावड़ी, शाही जामा मस्जिद, चतुर्भुज का तालाब, हाथी भाटा, अन्नपूर्णा मंदिर,बनास की पुरानी पुलिया, पक्का बंधा आदि स्थानों के चित्र बनाए।