किसान के बाड़े में आग लगने से 20 ट्रॉली कड़बी जली

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। उपखंड क्षेत्र के झिराना थाने में एक किसान के बाड़े में रखी कड़बी में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाए जाने का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त चौथमल, दशरथ चौपड़ा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 10 अक्टूबर की मध्य रात्रि को बाड़े में रखी कड़बी में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे खेतों से 20 ट्रॉली ज्वार की कड़बी (चारा) काटकर पशुओं के चारे के लिए संग्रहित किया था वो जलकर राख हो गई। 

ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना पर मौके पर भी पहुंचे तथा परिजन, आसपास के लोग दौड़कर पानी, मिट्टी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं टोंक से फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। हालांकि दमकल के आने से पहले ही कड़बी जलकर राख हो चुकी थी। इससे किसान को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि पीडि़त द्वारा गुरुवार देश शाम को दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक पन्नालाल को जांच सौंपी गई हैं।