लोक अदालत में वार्ता से वादी प्रतिवादी में सुलह करवाई

राष्ट्रीय लोक अदालत में 255 प्रकरणों का निस्तारण

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला एवं सैशन न्यायाधीश अजीत कुमार हिंगर के निर्देशानुसार इस साल की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, क्र.स.1, बृजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। एडीजे बृजेश कुमार शर्मा ने लगभग 21 वित्तीय संस्थाओं के 1307 से अधिक प्री लिटिगेशन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए 33 प्रार्थना पत्रों पर सुलह वार्ता कर वादी व प्रतिवादी के बीच सुलह करवाई। 

जिसमें वित्तीय संस्था बैक, विधुत विभाग व अन्य वित्तीय संस्थाओं के काफी पुराने प्रकरण, जिसमें प्रत्यार्थी की ओर से काफी समय से एनपीए चल रहे प्रार्थी के खाते को राशि जमा करवाकर प्री लिटिगेशन प्रार्थना पत्र निस्तारित करवाया।  तालुका विधिक सेवा समिति के प्रभारी चान्दमल सांभरिया ने बताया कि लोक अदालत के लिए सांभर न्याय क्षेत्र में अवस्थित न्यायालयों के लिए अलग बैंचो का गठन किया गया था। प्रथम बैंच नं 12 अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स.1/2 व प्री लिटिगेशन की पत्रावलियों के लिए गठित की गई थी। जिसकी अध्यक्षता एडीजे बृजेश कुमार शर्मा ने की व सदस्य तेजपाल कुमार प्रजापत रहे। द्वितीय बैंच न्यायालय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, ग्राम न्यायालय व राजस्व प्रकरण सांभर की पत्रावलियों के लिए जिसकी अध्यक्षता सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल शर्मा ने की व सदस्य पूजा सांभरिया रही।  

न्यायालय परिसर में शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 255 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के जरिए निस्तारण करवाया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वाहन अधिकरण के 34 प्रकरणों में राजीनामा से फैसला दिया गया। इस मौके पर मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के मामलों में अदालत की तरफ से द़ो करोड़ उन्नहतर लाख अडसठ हजार सात सौ पिचहत्तर रुपये का अवार्ड पारित किया गया। इसके अलावा 33 प्री लिटिगेशन के मामलों में  ग्यारह लाख चोपन हजार सात सौ पिचहत्तर रुपये तथा दोनों मिलाकर  रुपये दो करोड़ इक्यासी लाख तेईस हजार पांच सौ पचास रुपये का निस्तारण करवाया गया। 

बार एसोसिएशन अध्यक्ष हेमराज कुमावत, उप सचिव राहुल वीर, सचिव निशांत शर्मा, सह सचिव अहसानुल हक, सांस्कृतिक सचिव दिलीप कुमार प्रजापत, कोषाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, अधिशाषी अभियंता (विधुत विभाग) सांभर लेक बालाराम चौधरी, बैक आफ बडोदा जोबनेर से ब्रांच मैनेजर रवि कुमार नागा, बैक आफ बडोदा काचरोदा ब्रांच मैनेजर धर्म सिंह मीना, बैक आफ बडोदा, बोबास ब्रांच मैनेजर हरिशंकर मीना, बैक आफ बडोदा भदाल ब्रांच मैनेजर अंकुर सिंह, बैक आफ इंडिया फुलेरा ब्रांच मैनेजर रोशन शर्मा, बैक आफ इंडिया किशनगढ रेनवाल ब्रांच मैनेजर विजय मीना, पंजाब नैशनल बैंक फुलेरा ब्रांच मैनेजर अर्जुन लाल वर्मा, पंजाब नैशनल बैंक, सांभर लेक ब्रांच मैनेजर कैलाश मेहरीया, यूको बैक नरेना ब्रांच मैनेजर मान सिंह, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सांभर लेक, यूको बैक मण्डा भीमसिंह से ब्रांच मैनेजर गोविन्द, श्रीराम फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी जोबनेर से ब्रांच मैनेजर अभिषेक तिवाडी, युनियन बैक आफ इंडिया सांभर लेक से ब्रांच मैनेजर राजूराम जाट, युनियन बैक आफ इंडिया आसलपुर से ब्रांच मैनेजर रमेश चन्द्र कुमावत, राजस्थान ग्रामीण बैंक फुलेरा, सांभर लेक से ब्रांच मैनेजर ओम प्रकाश खटीक, एस. बी.आई फुलेरा से ब्रांच मैनेजर सुरेश शर्मा, एस.बी.आई सांभर लेक से ब्रांच मैनेजर जगदीश प्रसाद जाट, एस.बी.आई जोबनेर से ब्रांच मैनेजर निशांत शर्मा, बाबू लाल गुर्जर, एस. बी.आई. भैसावा से ब्रांच मैनेजर प्रमोद कुमार मीना, एस. बी.आई रेनवाल ब्रांच मैनेजर मदन परिहार, सी.एम. क्रेडिट विवेक गुप्ता बैक पैनल अधिवक्तागण युवराज माथुर, श्याम सुंदर, रमेश चन्द्र जांगीड, शौहरत अली, मुकेश अजमेरा, लक्ष्मीकांत दाधीच, मुकेश अहलूवालिया वरिष्ठ अधिवक्तागण शमीम उल हक, रुपनारायण कुमावत, यासीन मोहम्मद, दीपेंद्र सिंह शेखावत, बैनी गोपाल, प्रकाश, मोहम्मद जावेद, निशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।