नफ़रत मिटाओ, देश बचाओ के नारे के साथ शुरू हुआ दमन प्रतिरोध सम्मलेन


www.daylife.page

जयपुर। दमन प्रतिरोध आंदोलन,राजस्थान (दलित-आदिवासी-अल्पसंख्यक-महिला) का राज्यस्तरीय सम्मेलन भट्टारक जी की नसियां में स्थित इन्द्रलोक सभागार में आयोजन किया गया है। नफ़रत मिटाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ के केन्द्रीय नारे के साथ इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में साम्प्रदायिकता, जातीय-उत्पीड़न हिंसा, भेदभाव और महिलाओं/बच्चियों पर हो रही बर्बर यौन हिंसा के खिलाफ़ संघर्ष का राज्यव्यापी कार्यक्रम रहा। इस सम्मेलन में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों साम्प्रदायिक, दलित आदिवासी अल्पसंख्यकों के प्रति दुर्भावना,धार्मिक और जातिगत भेदभाव की भावना रखने वाले और महिलाओं को दोयम दर्जे पर रखने की पक्षधर राजनीतिक ताकतों, व्यक्तियों और दलों को परास्त करने की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में जानी-मानी समाज सेविका और ‘‘नर्बदा बचाओं आंदोलन’’ की नेत्री मेधा पाटेकर, एन.एफ.आई.डब्ल्यू की राष्ट्रीय महासचिव एनी राजा और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व केरल के पूर्व विधायक पी.कृष्णा प्रसाद शामिल रहे। राज्यभर से छात्र-युवा, महिला, अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी जन संगठनों, समाजिक संगठनों के नेतृत्वकारी साथी सम्मेलन में शिरकत की और प्रदेश व देश में चल रहे विषैले साम्प्रदायिक राजनीतिक, सामाजिक माहौल का मुकाबला कैसे किया जाये इस पर गहन चर्चा की गई।

दमन प्रतिरोध आंदोलन राजस्थान द्वारा इस राज्य-सम्मेलन के बाद राज्य के सभी जिलों में भी ऐसे सम्मेलनों का आयोजन करते हुए साम्प्रदायिकत ताकतों, जातीय-उत्पीड़न और भेदभाव, महिला हिंसा के खिलाफ जनता को लामबद्ध करने हेतु जनांदोलन चलाने का कार्यक्रम भी भविष्य तैयार किया जायेगा।

डे लाइफ के प्रबंध सम्पादक सद्दीक अहमद ने जानी-मानी समाज सेविका मेधा पाटेकर से बातचीत करते हुए  

आंदोलन में शामिल प्रमुख संगठन निम्नानुसार बताये गए : समग्र सेवा संघ, राजस्थान, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति,राजस्थान, जमाते इस्लामी हिंद, राजस्थान, ऐपवा, राजस्थान, एनएफआईडब्ल्यू, राजस्थान, एसआईओ, राजस्थान, एसएफआई,राजस्थान, यूथ फोरम,राजस्थान, पीयूसीएल,राजस्थान, संवैधानिक विचार मंच, राजस्थान, एप्सो, राजस्थान, राजस्थान बौद्ध महासभा, दलित शोषण मुक्ति मंच, राजस्थान, आदिवासी जनाधिकार एका मंच, राजस्थान,  भारत की जनवादी नौजवान सभा, एपीसीआर,राजस्थान, राजस्थान नागरिक मंच, मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन, राजस्थान मुस्लिम फोरम, राजस्थान एफ.डी.सी.ए, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राजस्थान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राजस्थान, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माले) राजस्थान, सपा,राजस्थान, डब्ल्यू.पी.आई.,राजस्थान, जनांदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, राजस्थान, अखिल भारतीय किसान सभा, राजस्थान, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, राजस्थान, भारतीय किसान यूनियन(टिकैत), राजस्थान, मजदूर-किसान शक्ति संगठन, डॉ.अम्बेडकर विचार मंच, राजस्थान किसान सभा आदि रहे। यह जानकारी संयुक्त रूप से सवाई सिंह, डॉ.संजय "माधव", निशा सिद्धू, मोहम्मद निजामुद्दीन, मुजम्मिल रिज़वी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।