जन्माष्टमी और फूल प्याला को लेकर सीएलजी की बैठक

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां पुरानी धान मंडी स्थित पुलिस चौकी पर कृष्ण जन्माष्टमी और फूल प्याला को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों के संग बैठक का आयोजन किया। सभी से कानून व्यवस्था के मद्देनजर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम आयोजित करने व शांति बनाए रखने की भी अपील की गई गई। इस मौके पर राजस्थान सरकार के विजन  '"राजस्थान,मिशन 2030'" के संबंध में उपखंड अधिकारी रामकुवांर वर्मा की अध्यक्षता में  वृताधिकारी सुश्री लक्ष्मी सुथार ने इस बारे में विस्तृत जानकारी पेश की। 

इस मौके पर नागरिक विकास समिति की कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार गट्टानी ने कस्बा सांभर में विधायक कोर्ट से करीब 5 साल पहले लगवाए गए प्रमुख जगह पर सीसीटीवी कैमरे खराब होने पर चिंता जाहिर की तथा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इनको शीघ्र ठीक करवाए जाने का अनुरोध किया। 

व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने बताया कि नकाशा चौक से तेली दरवाजा तक पेयजल लाइन लंबे समय से लीकेज है जिसकी वजह से लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है इसको ठीक करवाए जाने के लिए विभाग को कई दफा बताया लेकिन गौर नहीं किया जा रहा है, इस पर एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में तहसीलदार हरेंद्र मुंड,  कैलाश चंद एएसआई, गणमान्य व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रो एवं ग्राम रक्षों की मौजूदगी रही।