www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ बिंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डाँ शब्बीर खान का झीलों की नगरी उदयपुर में भव्य स्वागत किया गया।
सलूंबर में तुर्की गेट के पास आतिशबाजी के साथ ढोल नागाडों के साथ स्वागत किया जिसमें उदयपुर जिले के शहर अध्यक्ष इस्माइल खान देहात के अध्यक्ष रियाज मोहम्मद लाला सलूंबर जिले के जिला अध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान महामंत्री जबीउल्ला खान उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन मंत्री बिलाल मोहम्मद अशरफ खान'एस मंत्री कार्यालय प्रभारी सादिक हुसैन सलूंबर जिले के देहात अध्यक्ष इमरान खान उपाध्यक्ष शोएब शेख संगठन मंत्री अब्दुल्ल हक महामंत्री अखिल शेख मंत्री जहा उल्ला खान मंत्री वाहिद खान संगठन मंत्री मोहम्मद रमीज खान वल्लभनगर विधानसभा से राशिद खान कानोड सभी मौजूद रहे।
उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ शब्बीर खान ने सभी कार्यकर्ताओं को वक्फ की जमीनों को किस तरीके से बचाया जाए और हमारे काम के लिए किस प्रकार से मददगार साबित होगी। इसके बारे में विस्तार से चर्चा की, उसके बाद डॉक्टर शब्बीर खान ने शास्त्री नगर कब्रिस्तान उदयपुर में जाकर दौरा किया वहां पर जिन लोगों पर मुकदमे चल रहे हैं उन्हीं के घर वालों में से वक्फ बोर्ड द्वारा पद पर आसीन कर दिया गया है जिससे वह लोग कब्जा कर रखा है। होल्डिंग लगवा रखे हैं उसका पैसा कहां जा रहा है कोई पता नहीं। साथ में डॉक्टर शब्बीर खान ने बोर्ड के अध्यक्ष से मांग की है कि इसकी तुरंत जांच करवाई जाए। जनता में भारी आक्रोश है और जागरूक जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए खानू खान बुधवाली जी से मांग की है कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। कम से कम इस तरह की जो जमीन है बचाने का काम किया जाए और बोर्ड की आमद बड़ा करके मुस्लिम समुदाय का विकास करने में योगदान दें।
जिलाध्यक्ष अताउल्लाह खान जिला अध्यक्ष रियाज खान उदयपुर शहर के जिला अध्यक्ष इस्माइल साहब एवं देहात के सलूंबर जिला अध्यक्ष इमरान खान ने संयुक्त रूप से सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए तन मन और धन से कार्य करने का आश्वासन दिया।