छाजुराम गुर्जर को सम्मानित किया
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राज्य स्तरीय संस्कृत विद्धता पुरुषकार प्राप्त करने वाले शिक्षक डाॅ छाजुराम गुर्जर का समान अभ्यास डिफेन्स एकेडमी में किया गया। 

राज्य स्तरीय संस्कृत विद्धता पुरुस्कार समानित स्कूल के प्रवेशिका विद्यालय में टॉप रहे पूर्व छात्र शिक्षक छाजुराम गुर्जर का अभ्यास डिफेन्स के संरक्षक सरदारमल यादव ने बताया कि डाॅ छाजुराम गुर्जर के राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वता पुरस्कार हासिल करने पर सम्पूर्ण एकेडमी एव शिक्षकगणों एव ग्रामीणो द्वारा माला एव साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। 

रामगोपाल यादव ने बताया कि इस अवसर पर सरदार मल यादव,शिक्षक सीताराम, सुरेश, हनुमान, धमेन्द्र, धारासिह, रामगोपाल, अशोक, प्रवीण, मालीराम, सुण्डाराम पोसवाल, ग्रामीणजन बन्नाराम यादव, राजेश, हितेश, महिपाल, प्रदीप सहित अनेक लोग मौजूद रहे।