जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को हैरिटेज निगम मुख्यालय में संचालित इन्दिरा रसोई में खाना खाकर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
आयुक्त शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई इन्दिरा रसोइयों से हर नागरिक बहुत कम दामों में भरपेट भोजन कर सकता है।
इन्दिरा रसोइयों में भोजन करने अब गरीब से गरीब नागरिक आ रहे है जो इस रसोई योजना की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं।